कोरोना के नए मामलों की संख्या में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन मौत के आंकड़ों में तेजी आने से चिंता लगातार बढ़ रही है। मौत के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। दुनिया में कोरोना संकट के बीच डब्ल्यूएचओ ने एक चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2, 57 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है।
वहीं, इन सब के बीच वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी एफडीए से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मांगी है। कोरोना अब और भी अधिक खतरनाक होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1733 लोगों की जान ले ली जबकि 1.61 लाख लोग संक्रमित हो गए।
वहीं, सक्रिय मामले अब भी 16,21,603 लाख के पार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि 10 सप्ताह पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद से दुनिया में कोरोना के लगभग 9 करोड़ मामले सामने आए हैं जो कि पहले वर्ष 2020 की तुलना में अधिक है।
The post बड़ी खबरें: तांडव मचा रहा कोरोना, 24 घंटे में 1733 मौतें, 1.61 लाख नए मामले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment