पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर..पिछले चुनाव में खूब छाई थी। वहीं 5 साल बाद भी आलम कुछ ऐसा ही है। आपको भी पीली साड़ी वाली फोटो देखकर याद आ गया होगा। जी हां बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. वो महिला ‘पीली साड़ी वाली’ महिला बन गईं. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है. इसबार उनका गेटअप कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है. इस बार इन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं.

आपको बता दें कि रीना द्विवेदी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं . ​साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।इस बार लोग मतदान बादमें पहले उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। वो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

इस बार रीना द्विवेदी ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहनी है. इस बार रीना के साथ लोग सेल्फी लेने लगे. आमलोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेते हुए पकड़े पाए गए हैं. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उन्हें लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह इनके फैंस मौजूद हैं.

The post 5 साल बाद फिर छाई 'पीली साड़ी वाली' पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी, इस बार नए अवतार में दिखी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top