उत्तराखंड में मतदान सम्पन्न हो चुका है। वहीं यूपी में मतदान अलग अलग चरणों में हो रहा है। यूपी में दो चरणों में मदतान हो चुका है। अब सबकों तीसरे चरण के मतदान का इंतजार है। वहीं तीसरे चरण से पहले भाजपा को बढ़त दिलाने के लिए बयानबाजी शुरू हो गई है, लेकिन भाजपा के एक विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी भाजपा की किरकिरी हो रही है। उन्होंने एक विवादित बयान दिया है जिसमे उन्होंने वोटरों के लिए धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया है।

दरअसल, टी राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो कह रहे हैं कि आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, लेकिन कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई, जो लोग योगी जी को पसंद नहीं करते वे भारी संख्या में घर से निकले और मतदान किया। टी राजा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं। ये सभी यूपी की ओर से निकल चुके हैं। चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है।भाजपा विधायक ने हिंदुओं से अपील की कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें और भाजपा को जिताएं। साथ ही कहा कि, उत्तर प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा।

The post विधायक के बिगड़े बोल : BJP को वोट न करने वाले जान लें, योगी जी ने हजारों बुलडोजर मंगवा लिए हैं first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top