देहरादून : देहरादून में आज धूप खिली हुई है लेकिन शाम को ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। हालांकि बारिश से राहत मिली हुई है। लेकिन बता दें कि आगे आने वाले कुछ दिन लोगों को ठिठुरन बढ़ा देने वाली ठंड लगेगी। जी हां अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं हैय़
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि दो फरवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी साथ ही मैदानी जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार ढाई हजार मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। वहीं मैदानी इलाकों के जिलों समेत कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के तापमान में कई जगह कमी आएगी और मौसम ठंडा होगा।
The post उत्तराखंड में नहीं मिलेगी अभी ठंड से राहत, बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment