देहरादून में एक लड़की लापता हो गई है। जानकारी मिली है कि 16 साल की लड़की घर में मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वो लापता हो गई है। घरवालों ने फोन किया तो उसने जवाब नहीं दिया और व्हाट्सएप पर मैसेज कर परिजनों को रिप्लाय दिया।

आपको बता दें कि मामला देहरादून के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक महिला की बहन प्रयागराज, यूपी से आई हुई है। उनकी बड़ी बेटी 11 फरवरी की शाम करीब सात बजे घर से निकली। कहा कि वह मोमो खाकर आती है। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया। इस दौरान फोन भी नहीं उठाया। उसके व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो जवाब दिया कि चिंता न करें। अब कुछ बनकर वापस लौटेगी। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।

The post देहरादून : मोमो खाने की बात कहकर घर से निकली लड़की, व्हाट्सएप पर मैसेज कर कही ये बात first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top