देहरादून : 14 फरवरी यानी की कल उत्तराखंड में मतदान होगा। क्या मौसम मतदान में खलल डालेगा? ये सबके मन में सवाल है। आज हम आपको बता दें कि कल 14 फरवरी को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 14 फरवरी को समूचे कुमाऊं में मौसम साफ रहने की संभावना है। धूप निकलने से तापमान में तेजी आएगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मतदान के दिन हल्द्वानी का तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है।
कुल मिलाकर उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। बारिश और बर्फबारी की संभावनना नहीं जताई गई है। मतदाता बेझिझक घर से निकल कर वोट दे सकते है। वरना बारिश का मौसम होता तो हो सकता था इस कारण मतदान प्रतिशत में कमी आए। लेकिन मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि मौसम साफ रहेगा।
The post जानिए उत्तराखंड में कैसा रहेगा मतदान वाले दिन मौसम का मिजाज first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment