देहरादून: चुनाव प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दल लगातार अलग-अलग मुद्दों के सहारो मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में जुटे हैं। इसके लिए कई लुभावने वादे तो किए ही जा रहे हैं। साथ ही भावनात्मक रूप से भी लोगों को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस की नजर सैनिक वोटरों पर है। इसको लेकर कांग्रेस शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट बुकलेट पहले ही जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने भाजपा पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के अधिकारों और सुविधाओं को छीनने का आरोप लगाया था।
अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक और बड़ा दांव चला है। हरदा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने सभी चुनाव कार्यालयों में देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत, जनरल बीसी जोशी, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो लगाएगी।
कुल मिलाकर कांग्रेस ने सैनिकों मुद्दों को इस बार अपनी प्राथमिकता में रखा है। लगातार कांग्रे सेना से जुड़े मसलों पर भाजपा को घेर रही है। कांग्रेस अब तक के अपने चुनाव अभियान में मुद्दों को मजबूती से उठाती नजर आई है। महंगाई के मसले पर भी कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।
The post उत्तराखंड: कांग्रेस का बड़ा दांव, चुनाव कार्यालयों में लगेगी दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और इनकी फोटो first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment