पौड़ी गढ़वाल : जनपद पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा के ढोंटियाल में बीती रात को एक मारपीट की खबर सामने आई है जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ता मनदीप पटवाल उनके साथियों को बुरी तरह पीटा गया. कांग्रेस कार्यकर्ता मनदीप पटवाल ने लैंसडाउन से भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह रावत और उनके भाई चंद्रपाल रावत पर बंदूक तानने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दिलीप सिंह रावत ने उल्टा आरोप कांग्रेस पर लगाया है। दिलीप सिंह रावत का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है।
इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे मार पिटाई की जा रही है. अगर आरोप सही है तो ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा कांग्रेस के मजबूत बढ़ते कदम से बौखला गई है? भाजपा की ढोंटियाल में मजबूत स्थिति है लेकिन अनुकीर्ति गुसांई और उनके कार्यकर्ताओं के प्रचार प्रसार से भाजपाइयों की नींद उड़ गई है। कांग्रेस वहां अच्छी पक़ड़ बनाती देखी जा रही है। हालांकि फैसला मतदाता करेंगे कि वो किसे विधायक चुनना चाहते हैं और किसकी सरकार बनाना चाहते हैं।
The post लैंसडाउन VIDEO : BJP प्रत्याशी और उनके भाई पर बंदूक तानने और बुरी तरह पिटाई करने का आरोप, अनुकृति ने की अपील first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment