देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से हत्याओं से सनसनी फैल गई। एक बार फिर से पटेलनगर क्षेत्र में हुई हत्याओं से पुलिस भी सहम गई। बता दें कि देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से पुलिस और लोग दहल गए।

मिली जानकारी के अनुसार मामला पटेलनगर के दिव्य विहार इलाके का है जहां पति- पत्नी की हत्या कर दी गई है। खबर मिल रही है कि पैसों को लेकर विवाद के चलते तवे से सर पर वार कर पति पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी हरिद्वारी को गिरफ्तार कर लिया है। आऱोपी नशे में धुत्त पाया गया है। खबर है कि मृतक बबलू और हत्यारोपी हरिद्वारी ने रात को एक साथ बैठकर शराब पी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बबलू और सपना यूपी के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। जानकारी मिली है कि हत्यारोपी भी उसी मकान में रहता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया। सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाले एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे।

The post देखिए VIDEO : डबल मर्डर से दहला देहरादून, खून से लथपथ हत्यारा गिरफ्तार, दहशत में लोग first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top