देहरादून: पोस्टल बैलेट मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की आशंका वाले वायरल वीडियो को लेकर सभी रिटर्निंग अफसरों के माध्यम से सेना के अधिकारियों से जानकारी मांगी है। सभी से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सैन्य क्षेत्र में एक ही कर्मचारी सभी के नाम से पोस्टल बैलेट से मतदान करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वही कर्मचारी सभी के हस्ताक्षर भी करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी टैग किया था। शिकायत का संज्ञान लेने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सभी सैन्य क्षेत्रों से जुड़ी विधानसभाओं के रिटर्निंग अफसरों से जवाब मांगा है।
यह रिटर्निंग अफसर, सेना के अफसरों से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया को लेकर जवाब मांगेंगे। इसके बाद निर्वाचन कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग आगे का निर्णय लेगा। वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
The post उत्तराखंड: वायरल VIDEO मामले में निर्वाचन आयोग सख्त, जांच के निर्देश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment