देहरादून: मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो-तीन दिन में तापमान में तेजी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है। दून में भी गर्जना व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
कुमाऊं के शेष पर्वतीय जिलों चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में 20 मार्च को भी मौसमी सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है।
The post उत्तराखंड : अगले दो-तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, अलर्ट जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment