ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। आज जहां एक ओर सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर चौथी बार जीत हासिल करने वाले ऋषिकेश विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की विधायक पर खतरा मंडरा रहा है। उनके खिलाफ चुनाव के दौरान विवेकाधीन कोष के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। कनक धनै ने इस मामले में हाईकोट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका के साथ विवेकाधीन कोष के चुनाव में उपयोग के प्रमाणों को भी कोर्ट में पेश किया गया। प्रमाणों को देखने के बद कोर्ट ने मामले को गंभीर माना और जांच करने को कहा।
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जांच करने और मामला सही मिलने पर उनका चुनाव प्रमाण पत्र निरस्त करने को कहा है। इस मामले में राज्य सरकार, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषागार अधिकारी और विधायक प्रेमचंद अर्ग्रवाल को पक्षकार बनाया गया है।
The post उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी पर मंडराया खतरा, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment