उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक मलबा आने से यहां काम में लगी जेसीबी मशीन चपेट में आ गई है। हालांकि ऑपरेटर की जान बच गई। काम के दौरान यहां हादसा पहली बार नहीं है।

खतरनाक बने इस स्थान पर पहले भी मलबा गिरने से मशीन चपेट में आई है। यमुनोत्री हाईवे पर ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत पोल गांव से पालीगाड़ तक चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। इसी दौरान अचानक चट्टानी मलबा, बोल्डर आने से मशीन चपेट में आ गई।

गनीमत रही कि मशीन ऑपरेटर की जान बची बाल-बाल बची। इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजरा। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यहाँ पर बने डेंजर जोन के बाद यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ ओजरी पटटी के लिए एक माह से अधिक समय से बस सेवा नहीं जा रही है ।

The post उत्तराखंड: सड़क चौड़ीकरण के दौरान हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top