Petrol, diesel prices will change every day from May 1

रविवार यानि आज फिर से ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. बीते शनिवार को पेट्रोल- डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल दर्ज किया गया था. वहीं आज अलग-अलग महानगरों में अलग-अलग दरों से दामों में बढ़ोतरी की गई है.  बता दें पिछले 6 दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों को पांच बार बढ़ाया गया है. बीते मंगलवार से कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.

रविवार को ये रहेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे बढ़ोतरी के बाद 99.11 रुपये हो गयी है. वहीं डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद 90.42 रुपये हो गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद 113.88 रुपये में बिक रहा है. डीजल के लिए 98.13 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उछाल रहा यह अब 108.53 रुपये में बिक रहा है. 1 लीटर डीजल के लिए 93.57 रुपये देने होंगे महानगर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है वहीं डीजल के लिए दाम 95.00 रुपये प्रति लीटर है.

The post आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा रेट first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top