नैनीताल कालाढूंगी मार्ग बजून के पास एक वाहन के देर रात खाई में गिरने से वाहन चालक घायल हो गया। पुलिस ने कड़ी मेहनत कर चालक को वाहन से बाहर निकाल कर उपचार के लिये राजकीय बी डी पांडे अस्पताल भेज दिया।
यहाँ बता दें देर रात एक वाहन (uk04 ta 4053) नंबर का बजून मार्ग पर एक खाई जा गिरा । जो कि एक पेड़ के सहारे टिक गया वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस को सूचना मिलते ही । पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। अलबत्ता गहरी खाई से वाहन चालक हेम चन्द्र निवासी बजून को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया।
The post नैनीताल : खाई में गिरा वाहन, चालक के लिए देवदूत साबित हुई पुलिस, ऐसे बचाई जान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment