
चमोली : चमोली में एक साल पहले आई आपदा में कई लोगों की मौत हुई और कई लापता हुए। लापता लोगों के शव बरामद होने का सिलसिला जारी है।
बता दें कि तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यँहा टनल से शुक्रवार सफाई के दौरान एक शव मिला है। जिसके पास से मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान बाजोरिया रोड, जूनारदार, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी प्रवीण कुमार धीमान पुत्र नरेंद्र धीमान के रूप में की गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है।
The post टनल से एक और शव बरामद, मृतक की हुई पहचान, अपने कर रहे एक साल से इंतजार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment