हरिद्वार: हरिद्वार में उस वक्त एक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया जब उसके सहारनपुर जाने के बाद उसका शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के युवक की सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वो लड़की के बुलाने पर हरिद्वार से सहारनपुर उससे मिलने गया था। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पर पोस्टमार्टम ना करने का भी आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपित परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है।

मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया। और तो और उक्त लड़की से किसी भी तरह की पूछताछ नहीं हुई। फिलहाल बात एसएसपी तक पहुंच गई है। मृतक के परिवार का मानना है कि युवक की हत्या की गई है।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार हरिद्वार के मंडावर क्षेत्र के रहने वाले 23 साल अंकित पुत्र रामनाथ का शव हरिद्वार के ही एक होटल के नजदीक 13 मार्च को मिला था। अंकित के स्वजनों ने जानकारी दी कि 12 मार्च की शाम अंकित फतेहपुर थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी एक युवती से मिलने गया था। उन्होंने बताया कि वो युवती के बुलाने पर ही उसके घर गया था लेकिन इसके बाद अंकित का शव मिला। उनका आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने उसकी हत्या की है।

जानकारी मिली है कि अंकित हरिद्वार में एक कंपनी में काम करता था। कंपनी में पूछताछ करने पर पता चला कि उसका कंपनी में नौकरी करने वाली एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था। भटपुरा गांव निवासी युवती ने 12 मार्च को अंकित को फोन करकेअपने घर बुलाया था। इसके बाद अंकित का शव हरिद्वार के एक होटल के पास पड़ा मिला. अंकित के चाचा का कहना है कि उन्होंने फतेहपुर थाने में युवती के परिजनों के खिलाफ तहरीर ही दी लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी।

मृतक के परिजनों का कहना है कि युवती के परिजनों ने अंकित के परिजनों को ये जानकारी दी थी कि उनके बेटे ने जहर खा लिया है। हालांकि अंकित के परिजन युवती के परिजनों द्वारा बताए गए अस्पताल में पहुंचे तो वह अंकित को लेकर वहां पर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद अंकित का शव एक होटल के नजदीक पड़ा मिला।अंकित के परिजन सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंते और युवती के साथ ही उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।

The post उत्तराखंड के युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्रेमिका के बुलाने पर गया था उसके घर, मिला शव! first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top