किच्छा: ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में शादी के लिए पंडाल सजा हुआ था। बरात भी पहुंच गई थी। लेकिन, इससे पहले कि शादी होती, वहां पुलिस पहुंच गई, जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल, पुलिस को नाबालिग लड़की की शादी कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 पर किसी ने सूचना दी कि किच्छा कोतवाली के बंडिया क्षेत्र मे आठवीं मे पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा का विवाह कराया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिलने के बाद कुमाऊं सेवा समिति की टीम और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहंुचकर विवाह रुकवा दिया गया।

कुमाऊं सेवा समिति समन्वयक शायरा बानो ने बताया कि चाइल्डलाइन नम्बर 1098 पर किसी ने सूचना दी थी जिसके बाद हमने विवाह स्थाल पर पहुचकर बच्ची की टीसी और आधार कार्ड चेक किए गए। जांच में लड़की की उम्र 13 वर्ष से भी कम निकली।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इसके बाद शादी रुकवा दी। 18 वर्ष से पहले विवाह ना करने की हिदायत देकर चली गई। वहीं, कोतवाली पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post उत्तराखंड : शादी के लिए सजा था पंडाल, तभी पहुंच गई पुलिस, हुआ बड़ा खुलासा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top