उत्तराखंड विधान सभा सत्र की दूसरे दिन कार्यवाही शुरू हुई। इससे पहले सीएम समेत तमाम विधायकों ने उत्तराखंड विधान सभा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और दिवंगत विधायक हरवंश कपूर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। विपक्ष की ओर से यशपाल आर्य ने दिवंगत विधयाक हरवंश कपूर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरे दिन के सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए.
इस कारण बदहाल कानून व्यवस्था है। बता दें कि अनुपमा रावत समेत तमाम विधायकों ने हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था को लेकर हल्ला बोला किया। सभी कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री के आने से ठीक कुछ मिनट पहले विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार के इशारों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. कांग्रेसने आरोपल गाया कि लोगों के मकान ध्वस्त किए जा रहे हैं। इस दौरान खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनूपमा रावत, खुशाल सिंह अधिकारी, हरीश धामी, कलियर विधायक मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
The post उत्तराखंड विधानसभा सत्र की दूसरे दिन कार्यवाही शुरू, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment