देहरादून: कोरोना कारण स्कूलों में पढ़ाई का समय कम कर दिया गया था, लेकिन अब उस नियम में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के बेसिक के छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आना होगा। सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी शिक्षण संस्थानों की बेसिक कक्षाएं भौतिक रूप से चलाए जाने के आदेश जारी हो गए हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण की गिरावट के बाद यह आदेश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव के अनुसार बेसिक कक्षाओं को पूर्व की तरह पूरा वक्त संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूरी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ अगले 6 महीने तक शिक्षा विभाग में हड़ताल पर रोक लगा दी गई है।
The post उत्तराखंड: खुल गए स्कूल, अब सभी को आना होगा स्कूल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment