देहरादून: पान मसाला और जर्दा कंपनी के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की सचल दल टीम ने दिल्ली की पान मसाला और जर्दा कंपनी से टैक्स चोरी का 32.38 लाख का टैक्स वसूला है। मसाला कंपनी ई-वे बिल की वैलिडिटी का आधार बनाकर माल की डिलवरी कर रही थी। शक होने पर टीम ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच (SIB) टीम से मामले की जांच करायी तो टैक्स चोरी पकड़ी गयी।

रुद्रपुर के मोबाइल सचल दल प्रभारी व असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. हरिओम वर्मा ने बताया कि 22 फरवरी 2021 को दिल्ली की सोम ग्लोबल पान मसाला व जर्दा कंपनी ने गाड़ी संख्या डीएल 01 एलएसी 7381 से पान मसाला और जर्दा किच्छा की एक फर्म में सप्लाई किया। ठीक दूसरे दिन फिर कंपनी ने वाहन में पान मसाला और जर्दा किच्छा की फर्म को भेज दिया।

इस बीच सचल दल की टीम ने वाहन को रोककर कागजात चेक किये तो गबड़बड़ी मिली। वाहन को चेक किया तो उसमें 100 नग पान मसाला और 20 नग जर्दा मिला। इसके बाद टीम ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच से मामले की जांच करायी थी तो इसमें टैक्स की चोरी पकड़ी गयी। इसके बाद फर्म स्वामी को नोटिस भेजा गया था।

The post उत्तराखंड : ये कंपनी कर रही थी टैक्स चोरी, हुई लाखों की वूसली first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top