देहरादून – मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसको लेकर मंथन जारी है। खबर है कि आज शाम या कल बीजेपी के ऑब्जर्वर देहरादून पहुंच सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को बीजेपी ने ऑब्जर्वर बनाया है।
खबर है कि 19 मार्च यानी आज विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी. जिसके बाद 20 या फिर 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. 23 मार्च से पहले पहले उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की बात बीजेपी की ओर से कही जा रही है. बता दें कि अभी तक सीएम बनने को लेकर सबसे आगे नाम पुष्कर सिंह धामी का ही चल रहा है। प्रदेश के कई लोगों ने भी धामी को ही सीएम बनाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में दोनों ऑब्जर्वर राजनीथ सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 20 मार्च को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी। बीजेपी ने सभी विधायकों को कल देहरादून में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। विधानमंडल दल की बैठक में नेता सदन के नाम का खुलासा होगा। देखने वाली बात होगी कि हाईकमान युवा चेहरे को ही फिर से सीएम बनाएगा या कोई नए चेहरे पर दांव खेलेगा?
The post CM के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार, सभी विधायकों को कल देहरादून में मौजूद रहने के निर्देश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment