देहरादून : मतगणना शुरु होने से पहले हरीश रावत ने एक बार फिर से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हरीश रावत ने स्ट्रॉंग रुम में लगे कैमरों को लेकर और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए हरीश रावत ने कहा कि कैमेर तीन बार बंद हो चुके हैं. हरीश रावत का मन घबरा रहा है कि कहीं कोई घपला तो नहीं हो रहा है।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी इस तथ्य का संज्ञान लेंगे कि हरिद्वार के अंदर स्ट्रांग रूम में लगे हुए सी.सी. टी.वी. कैमरे तीन बार अभी तक बंद हो चुके हैं। लोगों को पुख्ता तौर पर संदेह है कि राज्य सरकार की प्रतिष्ठा 1-2 मामलों में दांव पर लगी हुई है। इसलिए येन-केन प्राकरेण से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। कम से कम चुनाव की निष्पक्षता को और इस तरीके से स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद होने लग जाएंगे वो भी एक बार कोई संयोग मान लिया जाएगा, मगर यह तीन-तीन बार ऐसा होना यह बहुत गंभीर संदेह को पैदा करता है।
Chief Electoral Officer, UttarakhandElection Commission of India

The post मतगणना से पहले हरीश रावत ने उठाए EVM की सुरक्षा पर सवाल, कहा-3 बार कैमरे हुए बंद first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top