रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली और देहरादून रोड पर अवैध कॉलोनियों की भरमार देखी जा सकती है। यह कॉलोनियां भू माफिया तैयार कर रहे हैं। इन कॉलोनियों में सफेदपोशों की भी मिलीभगत है। कॉलोनी बनाने से पहले विभिन्न विभागों के एनओसी लेनी होती हैं। कहा जा रहा है ये कॉलोनियां नियमों के तहत नहीं बनाई गई हैं।
अब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने एक बड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने कई अवैध कॉलोनियों के नोटिस जारी किए हैं। चेतापनी दी गई है कि अगर कॉलोनी नियमों के तहत नहीं हुई, तो ऐसी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। ऐसी एक कॉलोनी बेलड़ा स्थित हरिद्वार मार्ग पर बनाई गई, जिसे पहले भी ध्वस्त किया जा चुका है। लेकिन, अब फिर से उसी कॉलाने को बनाया जा रहा है।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि तमाम कॉलोनियों के साथ ही बेलड़ा स्थित कॉलोनी को भी नोटिस जारी किया गया है। यदि जल्द ही इन कॉलोनी स्वामियों ने मानक पूरे नहीं किए, तो ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। नोटिस जारी होने के बाद भू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
The post उत्तराखंड: HRDA के एक्शन से सकते में भू-माफिया, होगी बड़ी कार्रवाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment