चमोली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुधवार को चमोली की कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने सोनला के पास हाईवे पर बने स्कबर से 102 पेटी अवैध शराब की बरामद की है जिसकी कीमत 9 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।

बता दें कि प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर चमोली एसपी श्वेता चैबे की ओर से नशे के विरूध चमोली में अभियान चलाया जा रहा है। ताकि चमोली को नशा मुक्त बनाया जा सके। जिसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। जगहों जगहों पर दिन रात चेकिंग की जा रही है जिसमे कर्णप्रयाग पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

कर्णप्रयाग पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने स्कबर से विभिन्न मार्का की कुल 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है। कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गगन मैठाणी, सिपाही नवीन कठैत, दिगपाल, होमगार्ड कुलदीप आगरी आदि शामिल थे।

The post चमोली पुलिस को बड़ी सफलता, 9.80 लाख रुपये कीमत की शराब की 102 पेटियां जब्त first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top