देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार गंभीर है। पहले सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए अब पर्यटन मंत्री सतपाल महराज तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सतपाल महाराज ने अधिकारियों को 25 अप्रैल तक अधिकतर काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को उन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा है, जिन जगहों पर सड़क बंद होने की आशंका ज्यादा है।
पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के अलावा पीडब्ल्यूडी, खाद्य आपूर्ति, सूचना समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। सभी विभागों के अधिकारियों को यात्रा से जुड़ी हर तैयारी को पुख्ता करने के लिए कहा गया है। सभी अधिकारियों ने इस दौरान अपनी-अपनी तैयारियों का प्रजेंटेशन भी दिया।
बैठक शुरू होते ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई कि अब तक पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में अगर यात्रा में किसी भी तरह की कमी रहती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
The post उत्तराखंड: चार धाम यात्रा की तैयारियां नहीं हुई पूरी, सतपाल महाराज को आया गुस्सा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment