job

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने विभिन्न जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. UPNL द्वारा ये नियुक्तियां अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर, बागेश्वर जिलों में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गये हैं.

आवेदन से संबंधित सभी जानकारी और पदों का विस्तृत विवरण उपनल की आधिकारिक वेबसाईट https://upnl.co.in/VacanciesUpnlC.aspx पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन हेतु देहरादून अथवा हल्द्वानी स्थित उपनल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

इनमे मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, पिथौरागढ़; स्पोर्ट्स ऑफिस पिथौरागढ़; डीएम कार्यालय नैनीताल, उधमसिंह नगर; खादी एवं ग्रामोद्योग जसपुर, कपकोट, धारचूला; डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिस हल्द्वानी; जिला जेल नैनीताल और LIC रामपुर में विभिन्न पदों हेतु आवेदन मांगे गये हैं.

The post उत्तराखंड : इस विभाग में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top