अल्मोड़ा: जिले में शुक्रवार को एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मरीज ताकुला ब्लाक का है। संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि जिले में एकमात्र सक्रिय केस मिला है। सीएमओ डा. आरसी पंत का कहना है कि महामारी का असर जरूर कम हुआ है। पर अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरी है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। इम्यूनिटी मजबूत करने वाले खानपान लें। मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर तरह से प्रयास कर रहा है। अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग हेल्पलाइन नंबर में सूचना देकर टीके की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि जिले में हर वर्ग के टीकाकरण को महत्ता दी जा रही है।

The post बड़ी खबर : अल्मोड़ा में महीनों बाद मिला कोरोना पाजिटिव, किया गया आइसोलेट first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top