guldar

ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड में गुलादार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार एक के बाद एक गुलदार के हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। इन हमलों में आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है। एक और मामले सामने आया है। गुलदार ने खेत में गेहूं की कटाई कर रहे किसान को मार डाला।

ऊधमसिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र के कासमपुर गांव में गेहूं के खेत में गेहूं कटाई कर रहे 45 वर्षीय किसान को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर रेंज की है।

घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम समय पर मौके में नहीं पहुँची। इससे अंदाजा लागाया जा सकता है कि वन विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा और चौंकन्ना है।

The post उत्तराखंड: गेहूं की कटाई कर रहा था किसान, गुलदार ने मार डाला first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top