बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस मेहरा ने किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. युवराज शर्मा ने महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव में होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. डीएस मेहरा ने कहा कि खेल से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है।

खेल से व्यक्ति का मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेल इसके अलावा छात्र-छात्राओं में कठिन परिश्रम, आपसी भाईचारा और एकता का भाव की जागृत करता है। खेल हमें किसी काम को बेहतर ढंग से मिलकर करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सभी पतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रथम दिवस
लंबी कूद (छात्र- छात्रा वर्ग), 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर, दौड़ (छात्र- छात्रा वर्ग) एवं ऊंची कूद (छात्र- छात्रा वर्ग) क्रीड़ा प्रतियोगिताएं सम्‍पन्‍न हुई। 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग से अनामिका बीए प्रथम वर्ष, प्रथम स्थान, सोनिया बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, और समीक्षा बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में दीपक कुमार प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रद्युम्‍न बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और कपिल शाह बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया।

लंबी कूद छात्र वर्ग में अश्विनी कुमार बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रद्युम्‍न बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व अरविंद बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सोनिया बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, मोनिका बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और अनामिका बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्‍त किया। 200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में विपुल राणा बी.ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, कुमार बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं कपिल शाह बी.ए फर्स्ट ईयर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर छात्रा वर्ग में अनामिका बी.ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, सोनिया बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान, समीक्षा बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद छात्र वर्ग में अश्विनी कुमार बी.एस.सी प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, नितिन रावत बी.ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान. एवं प्रवेश बी.ए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सोनिया बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, सोनिया बिष्‍ट बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्‍थान एवं आरती असवाल बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

The post उत्तराखंड : अश्विनी कुमार और सोनिया ने लगाई सबसे लंबी छलांग first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top