देहरादून: सीएम धामी ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडे और डॉ. निधि मामले में पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन ले चुके हैं। उन्होंने डॉ. निधि का ट्रांसफर स्थगित कर दिया था। अब उन्होंने एक और बड़ा संदेश दिया है। सीएम धामी की मां उन नौकरशाहों के लिए एक सीख हैं, जो अपने खुद को ही सबकुछ समझते हैं।

स्वास्थ्य सविच और डॉ. निधि प्रकरण के बाद सीएम धामी की मां की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह कुछ दिनों पहले की है, जब सीएम धामी की मां और उनकी बड़ी बहन न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल को दिखाने पहुंचे थे। प्रोटोकाल के तहत डॉक्टर उनके आवास पर आ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और खुद अस्पताल पहुंच गई।

भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि नौकरशाहों व अधिकारियों को डॉ. निधि उनियाल प्रकरण से कड़ा संदेश देने की जरूरत है। सरकार को भी इस मामले में नियमानुसार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। डॉ. उनियाल मामले से उत्तराखंड के लोगों में भारी आक्रोश है। आईएएसको डॉ. निधि से नियम विरुद्ध, गलत व्यवहार और पूर्वाग्रह से की गई तबादले की कार्रवाई के लिए माफी मांगनी चाहिए।

The post उत्तराखंड: डॉक्टर के पास जांच कराने खुद पहुंची CM धामी की मां first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top