देहरादून: पर्यटन मंत्री समपाल महाराज ब्रदी-केदार मंदिर समिति के कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सतपाल महाराज अचानक कर्मचारियों पर भड़क गए। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि जो कर्मचारी आदेश नहीं मानेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराज ने कहा कि इस बाद का यात्रा सीजन सबसे बड़ा सीजन होने वाला है। अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रशन करा लिया है। सभी कर्मचारियों को मिलकर काम करना है। अगर किसी की फोन कॉल आती है, तो उसका जवाब जरूर दें। फोन कॉल नहीं उठा पाने की स्थिति में बैककॉल करने के निर्देश दिए।
सतपाल महाराज ने कहा कि जो कर्मचारी बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश नहीं मानेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाराज ने कहा कि वो किसी भी वक्त आकर औचक निरीक्षण करेंगे। कोई लापरवाही पाए जाने पर सीधे एक्शन लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि फिर मत कहना कि हमारे बीवी बच्चों का क्या होगा।
The post उत्तराखंड: सतपाल महाराज को फिर आया गुस्सा, कर्मचारियों को कड़े निर्देश, देखें VIDEO first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment