देहरादून: सीएम धामी ने कर्मचारियों के समय से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित किये जाने कके निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सचिवालय में साढ़े नौ बजे तक उपस्थित होने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को खुद भी इस नियम का पालन करना होगा। साथ ही अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित निजी स्टाफ/अनुभागों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय। यदि कोई कार्मिक 3 दिन कार्यालय में विलम्ब से उपस्थित पाया जाता है, तो सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु संस्तुति सचिवालय प्रशासन विभाग को अग्रसारित की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव, मा. मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सभी सचिवों, प्रभारी सचिव से कार्मिकों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति की निरीक्षण आख्या भी नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाने की भी अपेक्षा की है।
The post उत्तराखंड: साढ़े 9 बजे तक ऑफिस पहुंचने के निर्देश, वरना होगी कार्रवाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment