AIIMS ऋषिकेश में छठवीं मंजिल से गिरने से एक एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला रजत मुंद (19) एम्स ऋषिकेश मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था। शनिवार को दोपहर में वो छठवीं मंजिल से गिर गया। रजत को जमीन पर लहूलुहान देखकर लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Champawat By Election: धामी के लिए माहौल जमाने उतरे योगी, विधायक नहीं सीएम चुनने का मौका

वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने इस मामले में अपनी तहकीकात शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रजत ने खुद ही छत से छलांग लगाई। ऐसे में पुलिस रजत के दोस्तों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

रजत ने ऐसा कदम उठाया तो क्यों उठाया इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है। वहीं रजत के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्र की मौत से कॉलेज में मातमी सन्नाटा है।

The post AIIMS ऋषिकेश में MBBS छात्र की 6th फ्लोर से गिरकर मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top