twitter video viral of girl who is on one feet

 

सोशल मीडिया के कई पहलु हैं। सकारात्मक पहलु भी नकारात्मक पहलु भी। कई बार यही सोशल मीडिया कई लोगों के लिए वरदान साबित हो जाता है। आज ऐसी ही एक स्टोरी हम आपको बता रहें हैं। जिसमें एक छोटी बच्ची के लिए यही सोशल मीडिया शायद उसके जीवन की सबसे खुशनुमां खबर लेकर आया है।

दरअसल इस स्टोरी का प्लाट है बिहार। बिहार के जमुई जिले की रहने वाली एक लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जमुई की रहने वाली ये छोटी बच्ची एक टांग पर चलते हुए किसी तरह पीठ पर बैग लिए स्कूल जा रही है। कड़ी धूप में नंगे पांव चलती ये बच्ची अपने हौसले की बदौलत बिना किसी की मदद के स्कूल के लिए निकली। वीडियो में जानकारी दी गई है कि बच्ची का पांव किसी हादसे में कट गया।

ट्वीटर पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इस बच्ची की हौसला अफजाई की। लोगों ने इस बच्ची के जज्बे को सलाम किया। इनमें से कई लोग इस बच्ची की मदद का प्रस्ताव भी लेकर आए।

कभी बीजेपी नेता ही करते थे कर्नल कोठियाल का सीसीटीवी वीडियो वायरल, अब?

लेकिन इसी बीच ये वीडियो सोनू सूद को दिख गया। बस फिर क्या था। सोनू सूद ने इस वीडियो में क्वोट रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी, टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।’

सोनू सूद के इस रिप्लाई के बाद उम्मीद जगी है कि अब बच्ची न सिर्फ अपने दोनों पैरों पर खड़ी हो पाएगी बल्कि सफलता की नई उंचाइया भी छू पाएगी।

The post हादसे में टांग गंवाने वाली इस बच्ची की किस्मत का सोशल मीडिया कनेक्शन first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top