पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घरों और मंदिरों के ताले तोड़ने के बाद अब चोरों ने स्कूल के ताले तोड़ डाले। जबकि एक दूसरे स्कूल में खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। चोर स्कूल से सिलेंडर, बर्तन सहित कई अन्य सामान चुरा ले गए।
आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बावजूद इसके पुलिस जांच से आगे नहीं बढ़ पा रही है, जिससे चोरों के हौसलें बुलंद हैं और लोगों में दहशत। जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली से तीन किमी दूर बजेटी प्राथमिक स्कूल में ताले तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर उसमें रखा सिलेंडर, भोजन पकाने के बर्तनों के साथ ही बच्चों के खाने वाली थालियां सहित अन्य सामग्री चुरा ली।
दूसरे दिन स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को चोरी का पता चला। शिक्षिका रेनू पंत ने कहा चोरों ने कक्षों के ताले तोड़ डाले और चोरी के साथ वहां जमकर तोड़फोड़ की है। वहीं इस स्कूल से महज 500 मीटर दूर बालिका हाईस्कूल बजेटी में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने कक्षों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर उनमें प्रवेश की कोशिश की। लेकिन चोरी नहीं कर सके। इस स्कूल में खिड़कियों के कई शीशे तोड़ डाले हैं।
The post उत्तराखंड: घर और मंदिर के बाद अब चोरों ने तोड़े स्कूलों के ताले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment