हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से प्रेम का गजब मामला सामने आया है। यहां राजस्थान और मुरादाबाद से दो युवक एक साथ एक जगह प्रेमिका से मिलने पहुंच गए और आपस में झगड़ने गए।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी पहुंचे दोनों युवक युवती को अपनी प्रेमिका बताने लगे और झगड़ने लगे। हंगामा देख़ किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ।

कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। युवती ने दोनों युवकों को एक साथ क्यों बुलाया, यह किसी की समझ नहीं आया। बताया जा रहा है कि मल्ला गोरखपुर में हंगामे के दौरान युवती भी मौजूद थे। जब दोनों युवक झगड़ रहे थे तब युवती ने राजस्थान निवासी युवक को थप्पड़ जड़ दिए।

पबजी गेम खेलने में दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दोनों का गेम देख युवती उनकी ओर आकर्षित हुई। वह दोनों के साथ गेम खेलने के साथ प्यार की बातें करने लगी और प्यार हो गया। दोनों युवक उसे अपनी प्रेमिका समझ मिलने हल्द्वानी पहुंच गए।

The post हल्द्वानी : पबजी खेलते हुए युवती को हुआ दो युवकों से प्यार, दोनों एक साथ एक जगह मिलने पहुंचे और फिर.... first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top