हल्दवानी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है।
हल्दवानी के मुखानी इलाके में लालडांठ रोड पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव खेत में फेंका हुआ मिला।
आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की।
पता चला कि मृतक का नाम कुणाल बिष्ट था। वो पास की ही संजय कॉलोनी का रहने वाला था। शव मिलने से एक रात पहले वो रात नौ बजे के आसपास घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा।
खराब सड़क देख हरदा नाराज, मोढ़ा लगाकर धरने पर बैठ गए
कुणाल के सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के कई निशान मिले हैं। इसके साथ ही गले पर भी घाव मिला है। कुणाल का दाहिना हाथ भी टूटा हुआ है। घटना स्थल से पुलिस ने शराब और सोडा की बोतल भी बरामद की है। माना जा रहा है कि हत्यारों के साथ ही बैठकर कुणाल ने शराब पी होगी।
वहीं पुलिस रिकॉर्ड में कुणाल का नाम पहले से ही दर्ज है। कुणाल पर फायर करने के केस में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
फिलहाल कुणाल मर्डल केस पुलिस के लिए चुनौती के तौर पर है। पुलिस पर इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दबाव होगा।
The post खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, बेरहमी से की गई हत्या first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment