police man shot dead in police station party

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों भी खनन को लेकर खूनी खेल में एक की मौत हो गई थी। अब फिर से खनन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक बार फिर से खनन को लेकर गोली-बारी हुई है। मामला शांतिपुरी क्षेत्र का है जहां पर खनन को लेकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक खनन व्यवसाई को गोली लगी है। शांतिपुरी नंबर 3 में खनन व्यवसाई संदीप कार्की के ऊपर गोली चलाई गई है।

बताया जा रहा है कि पूरा मामला खनन से जुड़ा हुआ है। वहीं, गंभीर रूप से घायल संदीप कार्की को इलाज के लिए रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

The post उत्तराखंड ब्रेकिंग : खनन का खूनी खेल, फिर चली गोली, युवक गंभीर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top