केदारनाथ से एक बेहद ही भीड़ का भयावह वीडियो सामने आया है। ये वीडियो केदारनाथ को जाने वाले पैदल रास्ते का है। मौसम खुलने के बाद केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कई दिनों से रुद्रप्रयाग में अटके श्रद्धालु मौसम खुलते ही केदारनाथ की ओर बढ़ चले। ऐसे में हालात बेहद भयावह हो गए।
केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। इसी हुजूम में घोड़े और खच्चर सभी हैं। घोड़ों और खच्चर पर सवार लोग भी इसी जाम में फंसे हुए दिख रहें हैं।
कभी बीजेपी नेता ही करते थे कर्नल कोठियाल का सीसीटीवी वीडियो वायरल, अब?
केदारनाथ जैसे स्थान के लिए ऐसा वीडियो सामने आना बेहद भयावह माना जा सकता है। इस मार्ग पर जरा सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकती है।
वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के सामने स्थानीय प्रशासन के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहें हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने का कोई प्रबंध प्रभावी नहीं दिख रहा है। हालात ये हैं कि भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती दिख रहीं हैं।
#केदारनाथ में मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हालात ये हुए कि पैदल रास्तों पर लंबा जाम लग गया है। #KedarnathYatra #ChardhamYatra pic.twitter.com/8JBQ9aUJX4
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) May 25, 2022
The post भयावह वीडियो: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लंबा जाम, घोड़े, खच्चर, इंसान सब फंसे first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment