
उत्तराखंड में एक एसडीएम का एक सत्ताधारी दल के विधायक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिलचस्प ये है कि इस मामले में सरकार ने छुट्टी का दिन होने के बावजूद एसडीएम का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया।
दरअसल ये मामला पुरोला का है। पुरोला से बीजेपी के विधायक हैं दुर्गेश्वर लाल और पुरोला में एसएस सैनी एसडीएम थे (अब ट्रांसफर हो गया)। बीजेपी के विधायक और एसडीएम के बीच पिछले काफी दिनों से शीत युद्ध चल रहा था। हालात ये हुए कि अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंचे एसडीएम और विधायक जी के बीच बाजार में ही झड़प हो गई।
इस घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के अपने अपने दावे हैं और आरोप हैं। विधायक दुर्गेश्वर लाल का आरोप है कि एसडीएम का व्यवहार अच्छा नहीं है। वो अक्सर आम लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से तुनक मिजाजी के साथ बातें करते हैं। इसके साथ ही तहसील में हर काम के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ता है।
बिछड़े बच्चों से मिलती मां की ये तस्वीरें देख उत्तराखंड पुलिस को आप सैल्यूट करेंगे
वहीं एसडीएम के अपने आरोप हैं जो वो विधायक पर लगा रहें हैं। एसडीएम का आरोप है कि विधायक और उनके सहयोगी जानबूझकर सोशल मीडिया में उनकी छवि खराब करने के लिए वीडियो इत्यादि बना रहें हैं। यही नहीं, जान से मारने की धमकी और एसएटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।
अब हुआ ये कि एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी। सत्ताधारी दल के विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर पहुंचते ही हंगामा मच गया। बात अब पुरोला से निकलकर देहरादून तक पहुंचनी ही थी। हुआ भी यही। अब सरकार को अपनी लानत मलानत से बचने का एक ही रास्ता नजर आया और वो था अधिकारी का ट्रांसफर। हो सकता है कि सरकार ने सोचा हो कि दोनों को अलग अलग कर देने से विवाद को फौरी तौर पर रोका जा सकेगा। अब विधायक का ट्रांसफर तो हो नहीं सकता था लिहाजा एसडीएम का ही ट्रांसफर कर दिया गया है। अब वो पौड़ी स्थित कमिश्नर कार्यालय के साथ अटैच कर दिए गए हैं।
वहीं इस मसले पर विपक्ष कहां चुप बैठने वाला था। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने मोर्चा खोल दिया और बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगा डाला। गरिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें कथित तौर विधायक दुर्गेश्वर लाल एक सरकारी कागज फाड़ते हुए दिख रहें हैं।
पुरोला से भाजपा विधायक #दुर्गेश्वर लाल इस वीडियो में सरकारी कागजात फाड़ते
हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक पर सरकारी कागज फाड़ने पर बनता है गंभीर मामला विधायक के खिलाफ एसडीएम ने लगाया है एससी एसटी के तहत उत्पीड़न का मुकदमा@pushkardhami @INCIndia @INCUttarakhand @devendrayadvinc pic.twitter.com/ODkVd0Z6GV— Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) May 29, 2022
The post बीजेपी विधायक के खिलाफ तहरीर देने वाले एसडीएम के लिए छुट्टी के दिन क्या आदेश निकला? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment