yogi adithyanath in uttarakhandयूपी के सीएम योगी के तीन दिन के उत्तराखंड दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। हरिद्वार में सीएम योगी यूपी के पर्यटन विभाग के नए होटल का लोकार्पण करेंगे।

यूपी के सीएम योगी का तीन दिन का उत्तराखंड दौरा आज खत्म हो रहा है। दौरे के तीसरे और अंतिम दिन सीएम योगी हरिद्वार में रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी यूपी के पर्यटन विभाग के नव निर्मित भागीरथी होटल का लोकार्पण करेंगे।

आपको बता दें कि राज्य निर्माण से पहले हरिद्वार में यूपी पर्यटन विभाग ने अलकनंदा होटल का निर्माण कराया था लेकिन उत्तराखंड के अलग होने के बाद अब वो होटल उत्तराखंड के हिस्से में आ चुका है। इसकी जगह यूपी सरकार ने अपना नया होटल निर्माण कराया है।

यूपी के सीएम योगी की सुरक्षा में 300 से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पीएसी भी लगाई गई है। यूपी सरकार के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

The post आज हरिद्वार में योगी, यूपी के नए होटल का करेंगे लोकार्पण first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top