देहरादून : पिछले दो तीन दिनों से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। खासतौर पर मैदानी जिलों में धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो रखे हैं। आज भी तपन बरकरार है लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बारिश की आस लिए बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है।
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम के तल्ख तेवर से कल से एक या दो दिन के लिए कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इससे हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि मैदानी जिलों में तपन लोगों को सताएगी लेकिन बारिश से हल्की राहत मिलने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। इससे मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ बौछारें पडऩे व झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।
The post तपती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, इस दिन इन जिलों में बारिश की संभावना first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment