rekha arya in meetingउत्तराखंड की खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने अपात्रों को राशन कार्ड किसी सूरत में न दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को वर्चुअल तरीके से विभाग की बैठक लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशन की दुकानों में सूची लगाई जाए। इसके साथ पात्र और अपात्र के मानक के साथ ही विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 को भी प्रदर्शित करना होगा।

रेखा आर्या ने कहा है कि राज्य में अपात्रों के राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा जाए। कई जिलों में अपात्र खुद ही अपने राशन कार्ड सरेंडर कर रहें हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि जिस भी ग्रामसभा से अपात्र का नाम कटेगा तो उसी ग्राम सभा से ही पात्र व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण अभियान के  प्रचार प्रसार के लिए नगरपालिका की कूड़ा उठाने की गाड़ियों , गैस की गाड़ियों, पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से जनजागरण चलाया जाएगा।

The post अपात्रों को राशन कार्ड पर सख्त हुईं मंत्री रेखा आर्या first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top