उत्तराखंड से राज्यसभा की सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। डा. कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में एक सीट के लिए चुनाव होना है। बीजेपी ने रुड़की की रहने वाली कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।
पहाड़ से हौसले वाली हैं पहाड़ की बेटियां, अब IAS बन करेंगी नाम रोशन
मंगलवार को कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तमाम अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
कल्पना सैनी का राज्यसभा पहुंचना तय है। विधानसभा में बहुमत के चलते उनकी राह में फिलहाल कोई रुकावट नहीं दिख रही है।
The post राज्यसभा सीट के लिए डा. कल्पना सैनी ने किया नामांकन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment