केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सेल्फी प्वाइंट बनवाने का आदेश देने के बाद अब उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत के नाम पर भी सेल्फी प्वाइंट बनवाने की बात कह रहें हैं। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है।
दरअसल हाल ही में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐलान किया था कि केदारनाथ धाम में बॉलीवुड एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एक सेल्फी प्वाइंट बनवाया जाएगा।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का अधिकांश हिस्सा केदारनाथ धाम में ही शूट हुआ था। उस फिल्म में सुशांत ने एक मुस्लिम डंडी कंडी वाले का किरदार अदा किया था।
बड़ी खबर। केदारनाथ में यात्रा रोकी गई, भारी बारिश और बर्फबारी
हालांकि इस फिल्म को लेकर खासा बवाल भी हुआ था और उत्तराखंड में इस फिल्म ही रिलीज को रोकने की कोशिश की गई थी। एक मुस्लिम डंडी कंडी वाले का फिल्म की हिरोइन जो एक हिंदू थी के साथ प्रेम प्रसंग कई संगठनों को पंसद नहीं आया था।
यही वजह रही कि जब सतपाल महाराज ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनवाने की घोषणा की तो कई लोगों ने इसपर उनकी खिंचाई कर दी। लोगों ने पूछा कि जिसकी फिल्म को उत्तराखंड में रिलीज से रोका गया उसी के नाम का सेल्फी प्वाइंट क्यों?
शायद इन्ही सवालों का असर रहा कि अब सतपाल महाराज ने जनरल बिपिन रावत के नाम से भी सेल्फी प्वाइंट बनवाने का फैसला किया है। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।
केदारनाथ धाम मार्ग में विभिन्न जगहों पर भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जी के नाम के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही यात्री भी देवभूमि से भावपूर्ण स्मृतियां साथ लेकर जा सकेंगे।@BJP4India pic.twitter.com/TDz9xVSxr0
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) May 23, 2022
The post अब बिपिन रावत के नाम का भी सेल्फी प्वाइंट बनवाएंगे सतपाल महाराज first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment