देहरादून: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। योगी अपने पैतृक गांव में जाएंगे, जहां वो अपने गुरू अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार योगी अपने परिजनों के साथ भी समच बिता सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड आएंगे। चार मई को यमकेश्वर स्थित भिक्याणी राजकीय डिग्री कॉलेज में अपने गुरु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कॉलेज सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु के नाम पर है। उन्होंने ही इस कॉलेज की स्थापना की थी।
आज पहले सीएम योगी हरिद्वार में होंगे। इस दौरान वह हरिद्वार में बने उत्तर प्रदेश सरकार के होटल का उद्घाटन भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि परिसंपत्तियों के बंटवारे में यूपी हरिद्वार में अलकनंदा होटल उत्तराखंड को देने पर पहले ही सहमति दे चुका है।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: आज पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, गांव में भव्य स्वागत की तैयारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment