ghotala घोटालादेहरादून में एक विद्यालय में टीचरों के एनपीएस अंशदान में घपले का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

राज्यसभा से फिसले त्रिवेंद्र कहां जाएंगे? कहीं बीजेपी ने भुला तो नहीं दिया?

दरअसल देहरादून के सुभाषनगर में दयानंट इंटर कॉलेज है। यहां शिक्षकों की तनख्वाह में से एनपीएस का अंशदान काटा जाता है। नियम के मुताबिक ये अंशदान एनपीएस खाते में जमा होना चाहिए। लेकिन यहां तीन अध्यापकों के वेतन से कटौती तो होती रही लेकिन सितंबर 2019 से एनपीएस में पैसे जमा नहीं किए गए। आरोप है कि विद्यालय के एक कर्मचारी ने अपने खाते में ये पैसा ट्रांसफर कर लिया।

पहाड़ से हौसले वाली हैं पहाड़ की बेटियां, अब IAS बन करेंगी नाम रोशन

इस बात की भनक लगने के बाद शिक्षकों ने सीईओ मुकुल सती से मुलाकात की और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। संगीन मामला देख सीईओ ने तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

The post घोटाला। टीचर्स के NPS अंशदान को क्लर्क ने अपने खाते में डाला first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top