हल्द्वानी: नैनीताल SSP पंकज भट्ट ने एक बार फिर कई दरोगा के तबादले किए हैं 1 दिन पूर्व ही 22 दरोगाओं के थाने, चौकी में बदलाव किया गया था। SSP ने आज फिर से 7 दरोगा को इधर से उधर किया गया है। SSP पंकज भट्ट उप निरीक्षकों को तत्काल ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं।

इनका हुआ ट्रांसफर
1-उप निरीक्षक जगवीर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी हंसपुरखत्तात्र.
2-उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपड़ाव से निरस्त कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल.
3-मउनि निरीक्षक बबीता थाना तल्लीताल से थाना काठगोदाम.
4-मउनि लता खत्री थाना काठगोदाम से थाना तल्लीताल.
5-उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी थाना चोरगलिया से चौकी पीरुमदारा.
6-उप निरीक्षक दिलीप कुमार थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी खैरना.
7-उप निरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी खैरना से थाना लालकुआं.

The post उत्तराखंड: SSP ने फिर किए दारोगाओं के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top