देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। जदह जगह पुलिस तैनात है। चारधाम यात्रा के बीच खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया। खाकी धारियों ने अपने कर्तव्य से प्रदेश का मान बढाया है। इनमे कई अधिकारी कर्मॉचारी शामिल हैं. इन कर्मचारियों में से एक हैं देहरादून में तैनात आरक्षी विजय प्रसाद रतूड़ी। जो दून पुलिस के लिए कई ऐसे काम कर चुके हैं जिससे देहरादून पुलिस का मान बढ़ा है।वो ट्रैफिक व्यवस्था को अच्छे से संभालते हैं और उनका ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का अंदाज भी अनोखा है जिसके लोग दिवाने हैं।

The post VIDEO : देहरादून में तैनात जवान ने बढ़ाया वर्दी का मान, किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment