देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। जदह जगह पुलिस तैनात है। चारधाम यात्रा के बीच खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया। खाकी धारियों ने अपने कर्तव्य से प्रदेश का मान बढाया है। इनमे कई अधिकारी कर्मॉचारी शामिल हैं. इन कर्मचारियों में से एक हैं देहरादून में तैनात आरक्षी विजय प्रसाद रतूड़ी। जो दून पुलिस के लिए कई ऐसे काम कर चुके हैं जिससे देहरादून पुलिस का मान बढ़ा है।वो ट्रैफिक व्यवस्था को अच्छे से संभालते हैं और उनका ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का अंदाज भी अनोखा है जिसके लोग दिवाने हैं।

बता दें कि आरक्षी विजय प्रसाद रतूड़ी प्रिंस चौक पर ड्यूटी पर तैनात हैं। आरक्षी विजय प्रसाद रतूड़ी बीते दिनों प्रिंस चौक पर यातायात का संचालन कर रहे थे लेकिन उन्होंने देखा कि वहां चौक पर मलबा पड़ा है जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था l आरक्षी खुद को रोक ना पाया और स्वयं चौक पर पड़े मलबे को साफ करने लग गए और अपने इस प्रयास से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात को सुगम बनाया l उत्तराखंड पुलिस ने आरक्षी का आभार जताया है औऱ लिखा कि आभार रतूड़ी जी भगवान बद्री विशाल आपथे खूब यश दियांन यन कामना करदो , बहुत भलु काम ☺

The post VIDEO : देहरादून में तैनात जवान ने बढ़ाया वर्दी का मान, किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा तारीफ first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top